Song Title : Saaton Janam
Singer: Ishaan Khan and Shambhavi Thakur
Composer: Ishaan Khan
Lyrics: Ishaan Khan
Music Producer: Yash Tiwari
Mix and Mastered: Eric Pillai
Directed by: Remo D’souza
Producer: Sanjay Kukreja
Co-Producer: Lizell D’souza & Varsha Kukreja
Music Label: BLive Music
{tab title=”Hindi”}
तेरे एक आने से हम फ़ना हो गये
थे अभी तक ना जाने कहाँ खो गये
तेरे एक आने से हम फ़ना हो गये
थे अभी तक ना जाने कहाँ खो गये
राज़ अब तक जो थे बंद दिल में सनम
कैदी वो दिल के सारे रिहा हो गये
तेरे थे हम
तेरे हैं हम
तेरे रहेंगे सातों जनम
मिलके चलेंगे अब ये क़दम
तेरे रहेंगे सातों जनम
हो सदियों से जिसका मुझे था इंतज़ार
तू ही है वो
जिसके लिए सासें मेरी थी बेक़रार
तू ही है वो
तेरी बस एक नज़र से हुआ जो असर ये
के आने लगा है क़रार
फरिश्तों के घर से लगा कोई आया
ज़मीं पर मुझे देने प्यार
अब से मेरे तेरे ये ग़म
तेरे रहेंगे सातों जनम
हो..
मेरे सारे सपनों में
जो शख्स था तू ही है वो
बंद आँखों में आता नज़र
जो अक्स था तू ही है वो
जो छुए तू मुझे
प्यार से इस कदर
तू नज़र से मिलाए
नज़र जब अगर तू
मैं खो जाऊँ तेरी बाहों में
तुझपे ही शुरू तुझपे ख़तम
मेरी दुनिया सातों जनम
तेरे थे हम तेरे हैं हम
तेरे रहेंगे सातों जनम
मिलके चलेंगे अब ये क़दम
तेरे रहेंगे सातों जनम
हो..
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}
