Song Title : Solo Laila
Singer: Ipsitaa
Lyrics: VAYU
Music: Tanishk Bagchi
Music Label: T-Series
{tab title=”Hindi”}
मेरी नयी कहानी है
मेरे तौर तरीके तेवर देख के
सबको हैरानी हा
इश्क से मैं तो फ्री
मिलता रोना धोना
खुद से मोहब्बत की
किसी और का क्यूँ होना
ओ ओ ओ
घर ले जा प्यार का थैला
ओ ओ ओ
आई ऍम फ्लाइंग लैला
ओ ओ ओ
घर ले जा प्यार का थैला
ओ ओ ओ
आई ऍम फ्लाइंग लैला
ओ ओ ओ
दिल ये मेरा सेफ यहाँ है
दिनिया में सुकून कहाँ है
मैं तो हूँ अपनी धुन में
मेरा इसमें क्या है कुसूर
मेरी तो ट्रिप ही अलग है
ना दारु न कोई ड्रग है
जहाँ जून खुशियाँ औन
मुझ में बहता मेरा सुरूर
इश्क से मैं तो फ्री
मिलता रोना धोना
खुद से मोहब्बत की
किसी और का क्यूँ होना
ओ ओ ओ
घर ले जा प्यार का थैला
ओ ओ ओ
आई ऍम फ्लाइंग लैला
ओ ओ ओ
घर ले जा प्यार का थैला
ओ ओ ओ
आई ऍम फ्लाइंग लैला
ओ ओ ओ
घर ले जा प्यार का थैला
ओ ओ ओ
आई ऍम फ्लाइंग लैला
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}