Song Title : Sleepy Sleepy Ankhiyan Lyrics
Movie: Bhaiaji Superhit
Singers: Asees Kaur, Yasser Desai
Lyrics: Kumaar
Music: Jeet Gannguli
Music Label: Zee Music Company
{tab title=”Hindi”}
क्रेजी मेरा कंगना
बोले सजना
कर मुझे तंग ना) x 2
मैं पिछले मई जून से
बातें करती हूँ मून से
आजा रे आजा
अब तो वेट कर कर थकियाँ
(स्लीपी स्लीपी अखियां
जगा के मैंने रखियां
स्लीपी स्लीपी अखियां
जगा के मैंने रखियां) x 2
स्लीपी स्लीपी अखियां
जगा के मैंने रखियां
तू मेरे सामने
देखा तुझे तो
फिर दिल ये रोमांटिक हुआ
जा जा तू hell में
तेरे बिना भी मौसम
दिल का फैंटास्टिक हुआ
ईगो शिगो छोड़ दे
दिल से आ दिल जोड़ ले
तेरे संग मेरा तो
यारियां है पकियाँ
(स्लीपी स्लीपी अखियां
जगा के मैंने रखियां) x 3
कंगना, कंगना
क्रेजी मेरा कंगना
बोले सजना
कर मुझे तंग ना
मैं पिछले मई जून से
बातें करती हूँ मून से
आजा रे आजा
अब तो वेट कर के थकियाँ
(स्लीपी स्लीपी अखियां
जगा के मैंने रखियां
स्लीपी स्लीपी अखियां
जगा के मैंने रखियां) x 2
स्लीपी स्लीपी अखियां
जगा के मैंने रखियां
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}