{tab title=”English”}
Yaadon mein tu hai
Haan bas tu hi
Kaise yeh jaadu kiya
Hoon main adhuri
Tu hi zaruri
Bin tere laage na jiya
Nasha sa teri akhon mein baaton mein
Tu jeene ki wajah
Maza na in sooni sooni raaton mein
Aaja na yoon na tadpa
Tum hum aur hum tum
Ho jaye kahin gumm mahiya
Main tere bina gumsum
Na jaane toone aisa kya kiya
Tum hum aur hum tum
Ho jaye kahin gumm mahiya
Main tere bina gumsum
Na jaane toone aisa kya kiya
{tab title=”Hindi” open=”true”}
यादों में तू है हाँ बस तू ही
कैसा ये जादू किया
हूँ मैं अधूरी तू ही ज़रूरी
बिन तेरे लागे ना जिया
नशा सा तेरी आखों में बातों में
तू जीने की वजह
मज़ा ना इन सुनी सुनी रातों में
आजा ना तडपा
तुम हम और हम तुम
हो जाएँ कहीं गुम माहिया
मैं तेरे बिना गुम-सुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया
तुम हम और हम तुम
हो जाएँ कहीं गुम माहिया
मैं तेरे बिना गुम-सुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया
जियूँ ना कभी तुझे छोड़के सजना
एक पल के लिए भी दूर
तेरे साथ मुझे है चलना
जहाँ जहाँ ले जाये तू
मैं खोई खोई हूँ
ना सोई सोई हूँ
जब से तू है मिला
छुपा कहाँ था तू
ज़रा रहूँ मैं फ़िदा
नशा सा तेरी आखों में बातों में
तू जीने की वजह
मज़ा ना इन सुनी सुनी रातों में
आजा ना तडपा
तुम हम और हम तुम
हो जाएँ कहीं गुम माहिया
मैं तेरे बिना गुम-सुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया
तुम हम और हम तुम
हो जाएँ कहीं गुम माहिया
मैं तेरे बिना गुम-सुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया
कैसी है ये बेताबियाँ
बढ़ने दो नजदीकियां
तेरे बिना हर लम्हा
कैसे जियूँ मैं तू बता
तुम हम और हम तुम
हो जाएँ कहीं गुम माहिया
मैं तेरे बिना गुम-सुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया
तुम हम और हम तुम
हो जाएँ कहीं गुम माहिया
मैं तेरे बिना गुम-सुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया
{/tabs}