Song Title : Hardum Humdum
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Sayeed Quadri
Music: Pritam
Music Label: T-Series
{tab title=”Hindi”}
ले ली है मेरी आँखों ने
क़सम ए आज
रखेगी तुझे ख़्वाब में
हमेशा हरदम हरपल हरशब
हरदम हमदम
ले ली है मेरी आँखों ने
क़सम ए आज
रखेगी तुझे ख़्वाब में
हमेशा हरदम हरपल हरशब
हरदम हमदम
ले ली है मेरी आँखों ने
कितना हूँ चाहता
कैसे कहूँ तुझे
साया तेरा दिखे
तो चूमलूँ उसे
जिस दिन तुझे मिलूँ
हिंदी ट्रैक्स
दिल ये दुआ करे
दिन ये ख़त्म ना हो
ना शाम को ढले
रहे है बस साथ हम
तू रहे पास
रखूँ मैं तुझे बाहों में
हमेशा हरदम हरपल हरशब
हरदम हमदम
ले ली है मेरी आँखों ने
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}