Song Title : Is Qadar
 Singer: Darshan Raval, Tulsi Kumar
 Lyrics: Sayeed Quadri
 Music: Sachet Parampara
 Music Label: T-Series
{tab title=”Hindi”}
 इस क़दर तुमसे हमें प्यार हो गया
 हद से ज्यादा हद से पार हो गया 
इस क़दर तुमसे हमें प्यार हो गया
 हद से ज्यादा हद से पार हो गया
 दिन तेरी चाहतों में गुज़रने लगे
 दिल कहे हर घड़ी तुमसे मिलने चलें 
पहलु में हरदम बैठे रहें
 डूबे रहें तेरे आँखों में
 इस क़दर तुमसे हमें प्यार हो गया
 हद से ज्यादा हद से पार हो गया 
हमें इश्क है तेरी यादों से
 हमें इश्क है तेरी बातों से
 तेरे नींद में आते ख्वाबों से
 तेरे साथ हुई मुलाकातों से 
मुझे इश्क है तेरे छूने से
 मुझे इश्क है तेरा होने से
 तेरे हाथ में अपने हाथों से
 तेरे साथ कटे दिन रातों से 
चहरे को तेरे देखा करें
 चहरे को तेरे देखा करें
 लेके तुझे इन बाँहों में 
इस क़दर तुमसे हमें प्यार हो गया
 हद से ज्यादा हद से पार हो गया 
आँखें ये मुझसे कहे
 बस तुमको ये तकती रहें
 तू ही तू बसा दिल में हरदम बेपनाह 
दिल तो चाहे देदे तुझको
 फूलों से भरी राहें
 तुम्हारी हर अदा तुम्हारी हर नज़र
 पे हम मरने लगे
 उन पे हम मरने लगे 
इस क़दर तुमसे प्यार हो गया
 इस क़दर दिल निसार हो गया
 इस क़दर बेकरार हो गया
 इस क़दर अब खुमार हो गया 
इस क़दर तुमसे प्यार हो गया
 इस क़दर दिल निसार हो गया
 इस क़दर बेकरार हो गया
 इस क़दर अब खुमार हो गया
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}
