Song Title : Babuni Tere Rang Mein
Singers: Pawan Singh, Sharvi Yadav
Lyrics: Dr. Sagar
Music: Salim-Sulaiman
Music Label: Salim Sulaiman
{tab title=”Hindi”}
टाग से चटोरी हूँ
चाहूँ मै कलरफुल पिया
चाहत की तरंगो में
डूबी हूँ मै रंगो में
पिंक पिंक मोरा जिया
गीली गीली सी
गीली गीली मेरी धार
आजा देख ले फ़ुहार
पिचकारी नहीं ये
तेरे लव का शिकार
बबुनी तेरे रंग में
बबुनी तेरे रंग में
मैं और थोड़ा यंग हो गया
मैं भोला भाला लल्ला
छप्पन इंच दबंग हो गया
बबुनी तेरे रंग में
मैं और थोड़ा यंग हो गया
कुल्हड़ में व्हिस्की
तो सैइयां जी है रिस्की
कुल्हड़ में व्हिस्की
तो सैइयां जी है रिस्की
मारे इग्नोर
मैं दीवानी हुई जिसकी
हां मैंने पीली पीली है.. हाय
पीली पीली मैंने चार
की हैरां ठेकेदार
मुझको मजनु बनाके
दे दे लैला वाला प्यार
बबुनी तेरे रंग में
हाँ बबुनी तेरे रंग में
मैं और थोड़ा यंग हो गया
खींचें जैसे चुम्बक इमोशन तेरा
बबुनी तेरे रंग में
छप्पन इंच दबंग हो गया
नाम सारे जिले में रोशन तेरा
बबुनी तेरे रंग में,
मैं और थोड़ा.. हो गया
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}
