Song Title : Rog Jaane (Rahat Version)
Movie: Laali Ki Shaadi Mein Laaddoo Deewana
Singers: Rahat Fateh Ali Khan, Palak Muchchal
Lyrics: Dr. Sagar
Music: Vipin Patwa
Music Label: Zee Music Company
{tab title=”Hindi”}
[मैंने सोचा ना था
मोड़ ये आएगा यहाँ
ऐसे धागों से मुझको
जोड़ जायेगा यहाँ] x 2
हम्म लाख मैं मनाऊं लेकिन
मेरी कहाँ सुनता है
दिन में ही बैठे बैठे
ख्वाब कहीं बुनता है
झूठा दिलासा देके
जान ले गया
रोग जाने कैसा
ये अनोखा दे गया
मुझ में ही रहके
हो दिल ये धोखा दे गया
आ आ जाने कैसी मुश्किल है ये
कोई तो मुझको बतलाये
हर घडी अब तू ही नज़र आये
हा जाने कैसा मंज़र है ये
ख्वाहिशे मुझको भरमाये
मेरे कदमो को यूँ बहकाये
ऊ..
ये कैसी राहों पे
मैं चल रहा हूँ
हो मुझको न मेरा
पता चल रहा
रोग जाने कैसा ये
अनोखा दे गया
मुझ में ही रहके
दिल ये धोखा दे गया
ऊ..
अब तेरी बाहों में ये
सारा जहाँ है मंजिल
यहीं है जब तू दरमिया है
हो मेरे अरमा मेरे
बस में नहीं है
जाने अब कैसी ये
सर दरमियाँ है
हो अब जाके पूरी ये
मन्नत हुयी
उं दुनिया ये मेरी जैसे
जन्नत हुयी
रोग जाने कैसा ये
अनोखा दे गया
हा मुझ में ही रहके
दिल ये धोखा दे गया
[मैंने सोचा ना था
मोड़ ये आएगा यहाँ
ऐसे धागों से मुझको
जोड़ जायेगा यहाँ] x 2
हम्म रोग जाने कैसा
ये अनोखा दे गया
हो मुझ में ही रहके
दिल ये धोखा दे गया
मुझ में ही रहके
दिल ये धोखा दे गया
मुझ में ही रहके
दिल ये धोखा दे गया
रिश्ता Laali Ki Shaadi Mein Laaddoo Deewana
बेजुबां Laali Ki Shaadi Mein Laaddoo Deewana
गायक राहत फ़तेह अली खान के और गाने देखें
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}
