{tab title=”Hindi”}
या गम के बादल हो
फूलों की सेज हो
 या काँटों की राहें हों
मेरे हमकदम मेरे हमसफ़र
 राह में छोड़ ना जाना
 हर क़सम तोड़ न जाना
साथ निभाना साथिया
 साथ निभाना साथिया
साथ निभाना साथिया
 साथ निभाना साथिया
आ आ आ..
सूरज के संग किरण
 दीपक संग बत्ती है
सागर के संग लहर
 जैसे हम साथी हैं
ओ मेरे सनम
 हो ख़ुशी या गम
 ना चुराना हमसे नज़र
 संग रहना उम्र भर
साथ निभाना साथिया
 साथ निभाना साथिया
साथ निभाना साथिया
 साथ निभाना साथिया
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}
