Song Title : Sheedha Shaadha (Reprise Version)
Movie: Commando 2
Singer: Jubin Nautiyal
Lyrics: Kumaar
Music: Mannan Shaah
Music Label: T-Series
{tab title=”Hindi”}
खुदगर्ज़ है तेरी ये सब ख्वाहिशें
करता है दिल ये तुझसे गुजारिशें
अब तू बदल ना लेना तेरे रास्ते
इश्क से भी तुझे इश्क ज्यादा करूँ
मुझमे तेरा ही तो जी रहा है जूनून
और क्या अब मैं तुझसे कहूँ
[सीधा साधा दिल सीधा साधा
मेरा कम है तेरा ज्यादा] x 2
सुनता है दिल मेरा तुने जो बातें कही
हो बातें ये तेरी मैं मानु या मानु नहीं
तुने सपने मुझको जो दिए हैं
तू ही अब देना इनको मंजिलें
इक तेरे वास्ते ये जहाँ छोड़ दूँ
साड़ी सांसें मेरी तुझसे ही जोड़ लूँ
और क्या अब मैं तुझसे कहूँ
[सीधा साधा दिल सीधा साधा
मेरा कम है तेरा ज्यादा] x 2
हरे कृष्णा हरे राम – Commando 2
तेरे दिल में – Commando 2
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}
