{tab title=”English”}
{tab title=”Hindi” open=”true”}
दीवाना हूँ दीवाना हूँ
राहत से मैं बेगाना हूँ
राहत से मैं बेगाना हूँ
दीवाना हूँ दीवाना हूँ
राहत से मैं बेगाना हूँ
राहत से मैं बेगाना हूँ
दिल को कैसे बहलाऊँ मैं
हाँ ये ज़ख्म किसे दिखलाऊँ मैं
दिल को कैसे बहलाऊँ मैं
ये ज़ख्म किसे दिखलाऊँ मैं
आंसू सुन सुन कर हँसते हैं
क्या दर्द भरा अफ़साना हूँ
क्या दर्द भरा अफ़साना हूँ
आयी न बहार ख़िज़ाँ ही सही
आयी न बहार ख़िज़ाँ ही सही
उजड़े दिल में अरमान ही सही
उजड़े दिल में अरमान ही सही
हैरान हूँ की आखिर
क्या हूँ मैं
हैरान हूँ की आखिर
क्या हूँ मैं
ाबाद हूँ या विराना हूँ
ाबाद हूँ या विराना हूँ
घायल हूँ तुम से दूर हूँ मैं
घायल हूँ तुम से दूर हूँ मैं
पर फूँक चुका मजबूर हूँ मैं
पर फूँक चुका मजबूर हूँ मैं
ए शामा बलाएं ले आ कर
ए शामा बलाएं ले आ कर
आखिर मैं भी परवाना हूँ
आखिर मैं भी परवाना हूँ
आखिर मैं भी परवाना हूँ.
{/tabs}