{tab title=”English”}
यार मेरे मौसम है
मस्ताना मस्ताना
अरे मस्ताने मौसम है
दीवाना दीवाना
यार मेरे मौसम है
मस्ताना मस्ताना
मस्ताने मौसम है
दीवाना दीवाना
मन तू खिलाडी है
मन तू खिलाडी है
तुझको बना दूंगी परवाना
यार मेरे मौसम है
मस्ताना मस्ताना
मस्ताने मौसम है
दीवाना दीवाना
अरे तूने मुझे छेड़ दिया
प्यार में
हो मैंने तुझे घेर लिया
राह में
हो दिल तुम्हे ो हो दिल तुम्हे
हा हा दिल तुम्हे
देना पड़ेगा ओ सनम
हा कर या न कर तू तेरी कसम
है तूने मुझे छेड़ दिया
प्यार में
हो मैंने तुझे घेर लिया
राह में
हो दिल तुम्हे ो हो दिल तुम्हे
हा हा दिल तुम्हे
देना पड़ेगा ओ सनम
हा कर या न कर तू तेरी कसम
अरे सुनले मेरे
दिल का तू अफ़साना अफ़साना
हा सुनले मेरे
दिल का तू अफ़साना अफ़साना
मस्ताने मौसम है
दीवाना दीवाना
मन तू खिलाडी है
अरे मन तू खिलाडी है
तुझको बना दूंगी परवाना
यार मेरे मौसम है
मस्ताना मस्ताना
मस्ताने मौसम है
दीवाना दीवाना
अरे जाने दे छोड़ मेरा रास्ता
हो तेरा मेरा नहीं कोई वास्ता
हो मैं कोई हा हा मैं कोई
हा हा मैं कोई
आशिक़ आवारा नहीं
मैं तेरी जुल्फों का मारा नहीं
अरे जाने दे छोड़ मेरा रास्ता
हो तेरा मेरा नहीं कोई वास्ता
हो मैं कोई हा हा मैं कोई
हा हा मैं कोई
आशिक़ आवारा नहीं
मैं तेरी जुल्फों का मारा नहीं
अरे मैं तो एक रही हु
अंजना अंजना
अरे मैं तो एक रही हु
अंजना अंजना
तेरी अदाओं से बेगाना बेगाना
मन तू सायानी है
अरे लेकिन तू दीवानी है
तूने मुझे नहीं पहचाना
यार मेरे मौसम है
मस्ताना मस्ताना
मस्ताने मौसम है
दीवाना दीवाना
मन तू खिलाडी है
अरे मन तू खिलाडी है
तुझको बना दूंगी परवाना
यार मेरे मौसम है
मस्ताना मस्ताना
मस्ताने मौसम है
दीवाना दीवाना.
{/tabs}