Song Title : Afsos Karoge
Singer: Stebin Ben
Lyrics: Sanjeev Chaturvedi
Music: Sanjeev – Ajay
Label: Desi Music Factory
{tab title=”Hindi”}
पर आईने से कैसे नज़रे चुराओगे
ज़िंदा रहूँगा मैं एहसास में हरदम
दावा है मेरा तुम न मुझे भूल पाओगे
जब जिक्र हो इश्क का तो रो ही पड़ोगे
अफ़सोस करोगे, अफ़सोस करोगे
लिख के लीजियेगा एक रोज़ करोगे
अफ़सोस करोगे, अफ़सोस करोगे
लिख के लीजियेगा एक रोज़ करोगे
आ… हाँ…
मेरी मोहबतों की दोगे मिसाल तुम
फुर्सत में करोगे खुदी से सौ सवाल तुम
तन्हा बना के मुझको महफ़िल जाओगे
देकर के अश्क़ मुझको कैसे मुस्कुराओगे
तुम अपनी संदिली का हर्जाना भरोगे
अफ़सोस करोगे, अफ़सोस करोगे
लिख के लीजियेगा एक रोज़ करोगे
अफ़सोस करोगे, अफ़सोस करोगे
लिख के लीजियेगा एक रोज़ करोगे
तेरे बाद तेरी याद को भुला न सकूंगा
अब और किसी से ये दिल लगा न सकूंगा
तू आये या न आये इंतज़ार रहेगा
तुझसे ही प्यार था तुझी से प्यार रहेगा
मेरे बगैर तुम भी यार तन्हा रहोगे
अफ़सोस करोगे, अफ़सोस करोगे
लिख के लीजियेगा एक रोज़ करोगे
अफ़सोस करोगे, अफ़सोस करोगे
लिख के लीजियेगा एक रोज़ करोगे
हे.. आ… हाँ…
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}