Song Title : Aatishbaazi
Director/ Singer: Jubin Nautiyal
Music: Rocky-Jubin
Lyrics: Rocky Khanna
Music Production: Abraham Khanna
Mix Master: Eric Pillai
Electric Guitar: Ashish Bhat
Bass: Raj Kumardewan
Record Label: Malsons
Producer: Shivam Malhotra
DOP: Akshit Dixit
Editor: Dhruv Verma
Produced By: Malsons
{tab title=”Hindi”}
मुझको ना खबर थी इस तरह
तेरी यादें यूं तड्पाएंगी
मुझको सताएँ जो यादें वो
तेरे हिस्से भी तो आएँगी
बेचैनीयों में क्यूँ लम्हा सजा है
के दिल नहीं संभल रहा
ये सीने के अंदर
है कैसा समंदर
क्यूँ मुझको डूबाएँ
वो यादें तेरी
जो तू रूबरू है
तो मिलता सुकून है
ये आतिशबाज़ी है तेरी मेरी
मुझसे ये दिल मेरा कह रहा
तुझसे हैं शिकायतें बड़ी
क्यूँ तेरे जाने के बाद भी
तेरी यादें जाती ही नहीं
तेरा असर है
ये तेरा नशा है
की चैन मेरा खो रहा
ये सीने के अंदर
है कैसा समंदर
क्यूँ मुझको डूबाएँ
वो यादें तेरी
जो तू रूबरू है
तो मिलता सुकून है
ये आतिशबाज़ी है तेरी मेरी
ये दिल को पता है
जो दिल चाहता है
वो एहसास की तू ज़रूरत मेरी
तू ही आरज़ू है
तू मेरा जुनून है
ये आतिशबाज़ी है तेरी मेरी
ओ.. ओ.. ओ..
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}