Song Title : Addiction Hindi Lyrics
Singer: Raashi Sood
Music: UpsideDown & ICONYK
Lyrics: UpsideDown, Raashi Sood, ICONYK
Director: Hector Toro
Creative Production: Aman Syal & Amar Syal
Music Label: Sony Music India
{tab title=”Hindi”}
ओ मेरे सजना
एडिक्शन ही हो गयी मैनू
तू जो ना दिखता
आँख लाभदी ही रेहन्दी तैनू
जगावे है रातां नू सपना तेरा
मुझे क्यूँ रोज़ मिलता नि तू
बड़ी मुश्किल से मिलेया है अज्ज तू मैनू
आके बह जा मेरे कॉल तू
आजा तू आजा तू मेरे नेहड़े नेहड़े
ना जा तू ना जा तू ना जा दूर
आजा तू आजा तू मेरे नेहड़े नेहड़े
ना जा ना जा ना जा ना जा तू दूर
आजा तू आजा तू मेरे नेहड़े नेहड़े
ना जा तू ना जा तू ना जा दूर
आजा तू आजा तू मेरे नेहड़े नेहड़े
ना जा ना जा ना जा तू मुझसे दूर
रोई रोई रोई
मैं यारा तैनू याद करके
सच्ची सारी रात मैं रोई
मैं रेहन्दी तैनू याद करदी
सच्ची होर ना कॅमवे कोई
मेरी अदा में है ऐसा नशा
ज़रा आ जाए पास तू आए मज़ा
ज़रा देखे कैसे चाहूं मैं
आऊँ तेरे ख्वाबों में
पाएगा मुझे सासों में तू
ओ मेरे सजना
एडिक्शन ही हो गयी मैनू
तू जो ना दिखता
आँख लाभदी ही रेहन्दी तैनू
आजा तू आजा तू मेरे नेहड़े नेहड़े
ना जा तू ना जा तू ना जा दूर
आजा तू आजा तू मेरे नेहड़े नेहड़े
ना जा ना जा ना जा तू मुझसे दूर
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}