{tab title=”English”}
Ho yaara
Yaara ve
Lamba safar hai humko kya dar hai
Hanste hanste kat jayega
Pairon mein tere jo kaanta chubhe to
Dard yeh baante bat jayega
Tu jo kahe to tere liye main
Haar jaaun hazar jahan
Ho yaara
Yaara ve
{tab title=”Hindi” open=”true”}
ओह यारा यारा वे
लंबा सफर है हमको क्या डर है
हँसते हँसते कट जाएगा
पैरों मैं तेरे काँटा चुभे तो
दर्द ये बाटें बट जाएगा
तू जो कहे तो तेरे लिए मैं
हार जाऊं हज़ार जहाँ
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझे में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझे में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
जीत में थे संग सारे
हार में था तु ही खड़ा
हम्म आ..
जीत में थे संग सारे
हार में था तु ही खड़ा
मेरे लिए दुनिया से तू ही लड़ा
तू जो कहे तो कदमों में तेरे
मैं बिछा दूंगा सौ आसमान
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझे में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
तेरे जैसा यार कहां
तुझे में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
तेरी मोहब्बत
तेरी यारी कसम ली मैंने
तेरी हिफाज़त के नाम
ये सांसें की मैंने
तू ही रास्ता मेरा पता
तुझसे जुदा मैं लापता
एक तू मेरी पहचान है
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन
तुझसे जुदा में लापता
में लापता
तू जो कहे तो सह लूंगा यारा
हँस हँस के सारे तूफ़ान
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझ में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझ में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
ओ यारा,यारा वे
{/tabs}