Song Title : Tum Mere Ho Lyrics
Movie: Hate Story IV
Singers: Jubin Nautiyal, Amrita Singh
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Mithoon
Music Label: T-Series
{tab title=”Hindi”}
इक दिन अकेले थे हम तुम
तुम मुझमें मैं तुममें गुम
मेरे कानो में आहिस्ता से
उस रोज़ कहा था जो तुमने
किसी और से ना वो कहना..
तुम मेरे हो मेरे रहना
तुम मेरे हो मेरे रहना
तुम साथ मेरा हर दम देना
तुम मेरे हो मेरे रहना
हो..
दोनों जहाँ में है एक जगह
जो मुझे बड़ी महफूज़ लगे
तेरी बाहें ये बाहें ये तेरी
बस इतनी सी दुनिया है मेरी
बाँहों में घेरे रहना
तुम मेरे हो मेरे रहना
तुम मेरे हो मेरे रहना
तुम ना होते तो दर्द ये दिल का
हद से बढ़ जाता
इश्क ना करता तुमपे ना मरता
तो मैं मर जाता
मेरे अन्दर मुझसे ज्यादा तुम
चलो आज करो ये वादा तुम
अलविदा अलविदा कभी ना कहना
तुम मेरे हो मेरे रहना
तुम मेरे हो मेरे रहना
तुम साथ मेरा हर दम देना
तुम मेरे हो मेरे रहना
हो..
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}