Song Title : Tuhi Mera Rab Hai
Singer: Ankit Tiwari, Sukriti Kakkar
Music: Ankit Tiwari
Lyrics: Sanjeev Chaturvedi
Music Label: Zee Music Company
{tab title=”Hindi”}
थोड़ी वफायें मांगी मैंने
थोड़ा सा माँगा मैंने वादा
इश्क माँगा है मैंने तुमसे
माँगा क्या तुमसे मैंने ज्यादा
मैं तेरा ख्वाब बन जाऊंगा
मैं तेरी रगों में रंग जाऊं
दे मुझे खुदी मैं तू पनाहें
बिन तेरे मैं कुछ न चाहूँ
तू ही मेरा रब है
तू ही मेरा कल है
तू मेरी दुआओं का साहिल
तू मेरी ख्वाहिशों की हो मंजिल
जिद है मेरी पाऊं तुझे
बिन तेरे कुछ न हो हासिल
मैं तेरा ख्वाब बन जाऊं
मैं तेरी रगों में रंग जाऊं
दे मुझे खुदी मैं तू पनाहें
बिन तेरे मैं कुछ न चाहूँ
[तू ही मेरा रब है
तू ही मेरा कल है] x 2
तू मेरी साँसों का हमसफ़र
तू मेरी चाहतों की है उम्र
सौप दूं तुझे जिंदगी
आ बना मुझको तू हमनज़र
मैं तेरा ख्वाब बन जाऊं
मैं तेरी रगों में रंग जाऊं
दे मुझे खुदी मैं तू पनाहें
बिन तेरे मैं कुछ न चाहूँ
[तू ही मेरा रब है
तू ही मेरा कल है] x 2
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}