Song Title : Tu Mere Agal Bagal Hai
Movie: Phata Poster Nikla Hero (2013)
Singer: Mika Singh
Lyrics: Irshad Kamil
Music: Pritam
Music label: Tips Music
{tab title=”Hindi”}
आजा प्यार की हो डील.. डील बोले तो.. हार्ट हार्ट
अमां यार सौदा सौदा ओह हो..
दोनो डील करें सील.. टाइट टाइट.. वेरी टाइट ई हें
आंखों से हो अग्रीमेंट ओ..
चलें उसपे पर्मनेंट आहा हा..
और हंसरतों के कोर्ट में
यह दिल का जज कहे.. ऑर्डर ऑर्डर
खाली पीली खाली पीली रोकने का नहीं
तेरा पीछा करूं तो टोकने का नहीं
खाली पीली खाली पीली रोकने का नहीं
तेरा पीछा करूं तो टोकने का नहीं
हां तुझपे राइट मेरा
तू है डिलाइट मेरा
तेरा रास्ता जो रोकूं
चौंकने का नहीं
तेरे डॉगी को मुझपे भौंकने का नहीं
तेरा पीछा करूं तो रोकने का नहीं
खाली पीली खाली पीली रोकने का नहीं
तेरा पीछा करूं तो टोकने का नहीं
(तू मेरे अगल-बगल है
मैं तेरे अगल-बगल हूं) x 4
हन… फोकटियों सा प्यार करूंगा
बातों से ही पेट भरंगा
मिस कॉल पे… फोन तू करना
मर जाऊंगा प्यार में वरना
हाँ.. फोकटियों सा प्यार करूंगा
बातों से ही पेट भरंगा
मिस कॉल पे… फोन तू करना
मर जाऊंगा प्यार में वरना
नहीं बोलता मैं मान
हर हाथ का भूखा
मजनूं से कम तू सोचने का नहीं
सच्चा आशिक़ हूं
मुझे ठोंकने का नहीं ढिचकियाओं
तेरे डॉगी को मुझपे भौंकने का नहीं
खाली पीली खाली पीली रोकने का नहीं
तेरा पीछा करूं तो टोकने का नहीं
तू मेरे अगल-बगल है
मैं तेरे अगल-बगल हूं
तू मेरे अगल-बगल हा
मैं तेरे अगल-बगल हू
हो.. घर से निकालने का टाइम तो बता
ताकि रहूं मैं मोड़ पे खड़ा
रहता हूं मैं आज कल बिज़ी
वेट करना है मुश्किल बड़ा
मैं रोड रोमियो
दिल जोड़ रोमियो
रास्ते में मुझको छोड़ने का नहीं
चाहे दिल तोड़ सिर फोड़ने का नहीं
तेरे डॉगी को मुझपे भौंकने का नहीं
खाली पीली खाली पीली रोकने का नहीं
तेरा पीछा करूं तो टोकने का नहीं
(तू मेरे अगल-बगल है
मैं तेरे अगल-बगल हूं) x 2
तू मेरे अगल-बगल आ
मैं तेरे अगल-बगल हूं
तू मेरे अगल-बगल है
मैं तेरे अगल-बगल हूं
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}