{tab title=”English”}
Dil apni haddon se nikal kar
Teri had mein jaa baitha hai
Jaa baitha hai, jaa baitha
Dil apni haddon se nikal kar
Teri had mein jaa baitha hai
Jaa baitha hai, jaa baitha
Haan mauka bhi hai marzi bhi hai
Dono bhi hain
Man tera bhi hai mera bhi hai
Pagalpan karein chal
Tu mujhko oh jeene na de
Main tujhko oh jeene na doon
Yeh ishq hai to ishq hai
Aur kuchh bhi hone na doon
{tab title=”Hindi” open=”true”}
दिल अपनी हदों से निकल कर
तेरी हद्द में जा बैठा है
जा बैठा है..
दिल अपनी हदों से निकल कर
तेरी हद्द में जा बैठा है
जा बैठा है..जा बैठा है..
बस इसी ज़िद में उलझकर
हर हाल तू.. तू मेरा है
तू मेरा है
तू मुझको ओह जीने ना दे
में तुझको ओह जीने ना दूं
ये इश्क़ है तो इश्क़ है
और कुछ भी होने ना दूं
मैं मुझको ओह खोने ना दूं
तू ही तू ओ होने लगूं
ये इश्क़ है तो इश्क़ है
और कुछ भी होने ना दूँ
दिल अपनी हदों से निकल कर
तेरी हद्द में जा बैठा है
जा बैठा है
दरिया सी बह ना जाऊँ
तेरा मैं किनारा चाहूँ
थाम ले आ थाम ले तू मुझको
खुद को गवाना चाहूँ
तुझमें समाना चाहूँ
भर ले ना बाहों में मुझको
दरिया सी बह ना जाऊँ
तेरा मैं किनारा चाहूँ
थाम ले आ थाम ले तू मुझको
खुद को गवाना चाहूँ
तुझमें समाना चाहूँ
भर ले ना बाहों में मुझको
हाँ मौका भी है
मर्ज़ी भी है दोनों भी है
मन तेरा भी है मेरा भी है
पागलपन करें चल
तू मुझको ओह जीने ना दे
में तुझको ओह जीने ना दूं
ये इश्क़ है तो इश्क़ है
और कुछ भी होने ना दूँ
{/tabs}