Song Title : Paise Ka Nasha
Movie: The Big Bull
Singers: Sunidhi Chauhan
Lyrics: Anil Verma
Music: Gourov Dasgupta
Music Company: Zee Music Company
{tab title=”Hindi”}
हसीन सपना दीवानों का मैं
दीवानापन ये छायेगा
रेत के जैसे फ़िसलती हु मैं
देखता तू रह जायेगा
इसके नशे से कोई ना बच पाया
किसी को बनाया किसी को गिराया
इसके बिना रोमांस नहीं
वो वो ओ ओ ऐसा है
पैसे का नशा
वो वो ओ ओ ऐसा है
पैसे का नशा
वो वो ओ ओ ऐसा है
पैसे का नशा
वो वो ओ ओ ऐसा है
पैसे का नशा
रे कौन हू मैं सबको पता है
मंज़िल का मेरी मुझको पता है
संग जो आएगा वो तैर जायेगा
मेरे नशे में वो ढल जायेगा
रुकेगा जो भी वो रह जायेगा
इस दुनिया से चिल्लर ही पायेगा
नोटों के खेल में असली मजा है
जीना है अगर तो यही नशा है
वो वो ओ ओ ऐसा है
पैसे का नशा
वोऊ वोऊ ओह ओह ऐसा है
पैसे का नशा
वो वो ओ ओ ऐसा है
पैसे का नशा
वो वो ओ ओ ऐसा है
पैसे का नशा
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}