Song Title : Belafz Baatein
Singer: Mohammed Irfan
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music: Prem & Hardeep for Replay Music
Music Label: Sony Music India
{tab title=”Hindi”}
आँखें रातें तारे
रुसवा हैं आपस में सारे
खुद के आगे हारे
दिल दोनों किस्मत के मारे
दूर हैं तू और मैं बैठे
फासले कोई तो आके मिटा दे
फिर कहीं मिल जाए जो आके
रास्ता कोई हमें वो बता दे
बेख्वाब आँखें
बेताब रातें
बेलफ्ज़ हैं बातें
बेदम हवाएं
बे मन हवाएं
बेलफ्ज़ हैं बातें
मरते मरते जिए तेरे बिन थे
हँसते हँसते रो दिए
समझे हम ये जो गए तुझसे
अब ये रास्ते रो दिए
बार बार नज़रों से
प्यार तेरा बह रहा मेरे
इंतज़ार तेरा है ये
फिर कहीं मिल जाये जो आके
रास्ता कोई हमें वो बता दे
बेख्वाब आँखें
बेताब रातें
बेलफ्ज़ हैं बातें
बेदम हवाएं
बे मन हवाएं
बेलफ्ज़ हैं बातें
दूर हैं तू और मई बैठे
फासले कोई तो आके मिटा दे
फिर कहीं मिल जाए जो आके
रास्ता कोई हमें वो बता दे
बेख्वाब आँखें
बेताब रातें
बेलफ्ज़ हैं बातें
बेदम हवाएं
बे मन हवाएं
बेलफ्ज़ हैं बातें
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}