Song Title : Manohari
Movies: Baahubali
Singers: Divya Kumar, Neeti Mohan
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: M.M.Kreem
Music Company: Zee Music Company
{tab title=”Hindi”}
दिल को तेरे प्यार ने घेरा घेरा
होठों से होठों पे कोई
निशानी तू दे जा दे जा
मुझ से ही मुझको तू ओ यारा
चुराके तू ले जा ले जा
मनोहरी
मनोहरी
मान ले के मान ले के
तेरी बातों ने किया
बिन पिए मुझे शराबी रे
तू ही खोले सारे ताले
सुन ले जाने जाना
तू ही मेरे दिल की चाबी रे
प्याले ये तन आ पी लूं
मैं जमके तू मेरा मेरा
है रात में नशा तेरा तेरा
दिल को तेरे प्यार ने घेरा घेरा
क्या बाज़ू है तेरी
मुझको इन में जीना
जो जादू है तुझमें
होगा वो कहीं ना
तू है सहरा जैसा
मुझे तुझमें ही खो जाना
मेरा तू हो जाना
मुझे तेरा ही हो जाना
मज़े ले ले आ मनोहरी
मनोहरी मनोहरी
प्यार के यह तीखे मीठे
तीर ना चला रे
जान में जान मान जा
प्याले ये तन आ पी लूं
मैं जमके तू मेरा मेरा
है रात में नशा तेरा तेरा
दिल को तेरे प्यार ने घेरा घेरा
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}