Song Title : Maula Mere Hindi Lyrics
Singer: Papon
Lyrics: Goldie Sohel
Music: Goldie Sohel
Music Label: Saregama India Ltd.
{tab title=”Hindi”}
क्यूँ हुई हैं ये दूरियाँ
दिल ने मेरे सोचा नहीं था कभी
ऐसे रुकेगा मेरा जहाँ
मौला मेरे मिलाया क्यूँ हूमें
जब जुदा ही हमें करना था
मौला मेरे हंसाया क्यूँ हमें
जब हंसा के यूँ ही रुलाना ही था
ख़्वाहिशें थी जो
बारिशें बनके वो
बह गयी आँसुओं के सहारे
ग़मज़दा दिल हुआ यूँ बेसबर हुआ
गरज रहा है क़ातिलों की तरह
टूटते तारे से बस इतनी दुआ है मेरी
आने पे तू खुशियाँ वार दे
वही मेरा रब है वही मेरा सब है
उसी को तू मेरा प्यार दे
कहते हैं के दिल की लगी का असर
रह जाना है उमर भर
मौला मेरे मिलाया क्यूँ हूमें
जब जुदा ही हमें करना था
मौला मेरे हंसाया क्यूँ हमें
जब हंसा के यूँ ही रुलाना ही था
मौला मेरे..
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}