{tab title=”English”}
Iska na mein hai vishwas
Lagi hai pyaas par khali hai glass
Oo oo…
Iska na mein hai vishwas
Lagi hai pyaas par khali hai glass
Iski chitthi ka lifafa ghum hai
Ye sannate se bhi jyada sunn hai
इसका ना में है विश्वास
लगी है प्यास पर खाली है ग्लास
ओ ओ.. हेय
इसका ना में है विश्वास
लगी है प्यास पर खाली है ग्लास
इसकी चिट्ठी का लिफाफा गुम है
ये सन्नाटे से भी ज्यादा सुन्न है
सुई में धागा हो के भी
कुछ ना सिया
ये है ये है ये है
वर्जिन भानुप्रिया
ये है ये है ये है
वर्जिन भानुप्रिया
इसके शरबत से चीनी उड्ड गयी
जाने कैसे कैसे
कैसी मनहूसियत सी जुड्ड गयी
चलती थी गाड़ी इसकी रोड पे
जाने कैसे कैसे
खंडर के अंदर जा के मूड गयी
जवानी में अपनी ये भुगत रही है
ये कैसी सज़ा
जीतने भी लौंडे आए
किसी ने भी साला कुछ ना किया
सुई में धागा हो के भी
कुछ ना सिया
ये है ये है ये है
वर्जिन भानुप्रिया
ये है ये है ये है
वर्जिन भानुप्रिया
ये है ये है ये है
वर्जिन भानुप्रिया
{/tabs}