Song Title : Salaam India
Singer: Vishal Dadlani, Salim Merchant
Lyrics: Sandeep Singh
Music: Shivam
Music Label: Zee Music Company
{tab title=”Hindi”}
झुके तेरे आगे सर
तेरी गोद मेरा घर
है तुझे सलाम इंडिया
मुश्किल वक़्त में भी हम न खोये हौसला
मिलके साथ चलने का यु कर ले फैसला
मिट्टी हम जो चूमे तो मिलता जोश है
बस तेरी ही खातिर जान ये सरफ़रोश है
जीत का जश्न हम मनाएंगे
आस्मां तिरंगा सजाना आज है
शान से सभी को बताएँगे
जीत लेंगे ये सारा जहां
झुके तेरे आगे सर
तेरी गोद मेरा घर
है तुझे सलाम इंडिया
झुके तेरे आगे सर
तेरी गोद मेरा घर
है तुझे सलाम इंडिया
इंडिया..आ.. इंडिया
हो अब्र से इरादे हो
कोशिशों के वादे हो
मंजिले मिलेगी चाहे राहे हो खफा
हो अब्र से इरादे हो कोशिशों के वादे हो
मंजिले मिलेगी चाहे राहे हो खफा
देश ये सिखाता है हिम्मते बढ़ता है
ठोकर से गिर कर न तू रुकना बेवजह
तेरा ये वतन कर कुछ भी जतन
तू जान भी इस पे लुटा दे तू
डर को डरा के रगो में फ़टेह का जोश जगा
अर्श की उड़ाने लगानी है
इन हवाओं का रुख बदलना आज है
देश ये इब्बादत हमारी है
दे तू आज ये सब को बता
झुके तेरे आगे सर तेरी गोद मेरा घर
है तुझे सलाम इंडिया झुके तेरे आगे सर
तेरी गोद मेरा घर है तुझे सलाम इंडिया
झुके तेरे आगे सर तेरी गोद मेरा घर
है तुझे सलाम इंडिया झुके तेरे आगे सर
तेरी गोद मेरा घर है तुझे सलाम इंडिया
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}