Song Title
Hogi Kranti lyrics in Hindi from movie Bangistan (2015) sung by Aditi Singh Sharma, Benny Dayal, Neeraj Shridhar, Janusz Karucinski. Lyrics penned by Puneet Krishna. Music composed by Ram Sampath. Starring Ritesh Deshmukh, Jacqueline Fernandez, Pulkit Samrat. Music label T-Series.
{tab title=”Hindi”}
खत्म हो लाइफ की सारी फाइट
हैंगओवर पे है सब का राइट
सैटरडे नाईट, फुल टाइट
ज़रा सी मस्ती, नशा ज़रा सा
खत्म हो लाइफ की सारी फाइट
हैंगओवर पे है सब का राइट
सैटरडे नाईट, फुल टाइट
पारो से देवदास तक
लॉजिक से बकवास तक
मंडे से फ्राइडे तक
नार्मल से ड्राई डे तक
बोरिंग से झक्कास तक
सीरियस से बिंदास तक
लाइफ क्यों हो ब्लैक एंड वाइट
ज़रा सी मस्ती, नशा ज़रा सा
खत्म हो लाइफ की सारी फाइट
हैंगओवर पे है सब का राइट
सैटरडे नाईट, फुल टाइट
वन्नावे से कूल तक
आइंस्टीन से फूल तक
फियर से फितूर तक
मेबी से ज़रूर तक
रास्ते से मंज़िल तक
लोनली महफ़िल तक
जाने भी दो लॉन्ग लॉन्ग लाइफ
ज़रा सी मस्ती, नशा ज़रा सा
खत्म हो लाइफ की सारी फाइट
हैंगओवर पे है सब का राइट
सैटरडे नाईट, फुल टाइट
साइकिल से मेट्रो तक
मॉडर्न से रेट्रो तक
ग्लूमी से ग्लिटर तक
चिट्ठी से ट्विटर तक
अंकल से आंटी तक
पोर्ट्रेट से सेल्फ़ी तक
पकड़ो अरमानों की फाइट
सैटरडे नाईट..
[ज़रा सी मस्ती, नशा ज़रा सा
खत्म हो लाइफ की सारी फाइट
हैंगओवर पे है सब का राइट
सैटरडे नाईट, फुल टाइट ] x २
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}