Song Title Song) – Siddharth Mahadevan
जो तुम आ गए हो Jo Tum Aa Gaye Ho – Arijit Singh
अनन्या Ananya – Arijit Singh
{tab title=”Hindi”}
तो हलचल देखो सारे मोहल्ले भर में है
अरे अपना वीरू ऐसा जो स्टार बना
तो धूम धाम से जश्न तू मेरे यार मना
हो बेगनी शादी में अब्दुला दीवाना
उसे तो जब देखो करता है कोई हंगामा
इस बात को लेके तू क्यूं करता है बटांगड़ रे
स्टार है तू हो हो हो
दिलदार है तू हो हो हो
हो मेरा यार है तू हो हो हो
मत कर ये गड़बड़ रे
हो बेगनी शादी में अब्दुला दीवाना
उसे तो जब देखो करता है कोई हंगामा
धड़कन में कोई ताल है
सांस में कोई गीत
जीते जो तुम मुझको लगा
मैं भी गई हूं जीत
हो दुनिया से हट के
हम तुम जो भटके
तो शिखे खटके
और बन गए धाकड़ रे
स्टार है तू हो हो हो
दिलदार है तू हो हो हो
हो मेरा यार है तू हो हो हो
मत कर ये गड़बड़ रे
बेगानी शादी में अब्दुला दीवाना
उसे तो जब देखो करता है कोई हंगामा
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}