{tab title=”English”}
Aahista aahista
Mujhe yakeen ho gaya
Aahista aahista
Yeh dil yahin kho gaya
Yun gira gira hai chand ya
Teri hai roshni
Yun udi udi si hai zameen
Aahista
{tab title=”Hindi” open=”true”}
आहिस्ता आहिस्ता
मुझे यकीन हो गया
आहिस्ता आहिस्ता
यह दिल यहीं खो गया
यूँ गिरा गिरा है चाँद या
तेरी है रौशनी
यूँ उडी उडी सी है ज़मीन
आहिस्ता
हो हो हो हो
हुआ यह पहली बार
हो हो हो हो
मुझे हो गया है प्यार
हो हो हो हो
देख लूँ यह ख्वाब मैं
के रातों में तू आ के यह कहेगा
के तू जी रही है मेरी ज़िन्दगी
सोची क्या बात है
यह आँखों से तू धेरे से सुनेगा
क्यों न रोक लूँ में यह दिन यहीं
किसी से भी न कहेंगे हम न
यहीं पे खो जायेंगे
यूँ गिरा गिरा है चाँद या
तेरी है रौशनी
यूँ उडी उडी सी है ज़मीन
आहिस्ता
हो हो हो हो
हुआ यह पहली बार
हो हो हो हो
मुझे हो गया है प्यार
हो हो हो हो
मुझसे एक पल मिला
यह लम्हे सारे सब से छुपा लो
तेरी जो कहानी सुना चला
और उस पल में ही
तुम ा के मुह्जे अपना बना लो
मुझको मेरा हर एक कल मिला
फूलों का हम न
के ले बिचौना
ख्वाबों में खो जायेंगे
यूँ गिरा गिरा है चाँद या
तेरी है रौशनी
यूँ उडी उडी सी है ज़मीन
आहिस्ता
हो हो हो हो
हुआ यह पहली बार
हो हो हो हो
मुझे हो गया है प्यार
हो हो हो हो
आहिस्ता आहिस्ता
मुझे यकीन हो गया
आहिस्ता आहिस्ता
यह दिल यहीं खो गया
यूँ गिरा गिरा है चाँद या
तेरी है रौशनी
यूँ उडी उडी सी है ज़मीन
आहिस्ता
हो हो हो हो
हुआ यह पहली बार
हो हो हो हो
मुझे हो गया है प्यार
हो हो हो हो.
{/tabs}