{tab title=”English”}
Bheed Me Tanhai Me Pyas Ki Gehrai Main
Dard Me Ruswai Me Mujhe Tum Yad Ate Ho
Mujhe Tum Yad Ate Ho Geet Me Shahnai Me
Khwab Me Purwai Me Dhoop Me Parchai Me
Mujhe Tum Yad Ate Ho Mujhe Tum Yad Ate Ho
Bheed Me Tanhai Me Pyas Ki Gehrai Main
Dard Me Ruswai Me Mujhe Tum Yad Ate Ho
Mujhe Tum Yad Ate Ho
Kabhi Khawab Me Socha Na Tha Jeena Padega Tujhe Chodke
Kabhi Khawab Me Socha Na Tha Jeena Padega Tujhe Chodke
Sanam Jo Tera Ishara Mile Chali Aau Sari Kasam Todke
Zulf Ki Ranai Me Bheed Me Tanhai Me
Pyas Ki Gehrai Main Dard Me Ruswai Me
Mujhe Tum Yad Ate Ho Mujhe Tum Yad Ate Ho
Mujhe Tum Yad Ate Ho Mujhe Tum Yad Ate Ho
{tab title=”Hindi” open=”true”}
भीड़ में तन्हाई में प्यास की गहराई में
दर्द में रुस्वाई में मुझे तुम याद आते हो मुझे तुम याद आते हो
गीत में शेहनाई में ख्वाब में पुरवाई में
धुप में परछाई में मुझे तुम याद आते हो मुझे तुम याद आते हो
भीड़ में तन्हाई में प्यास की गहराई में
दर्द में रुस्वाई में मुझे तुम याद आते हो
मुझे तुम याद आते हो
तेरी चाहतें मेरी ज़िन्दगी
तेरे प्यार को मैं भुला न सको
तेरी चाहतें मेरी ज़िन्दगी
तेरे प्यार को मैं भुला न सको
करू कोशिशें भले रात दिन
तेरे अक्स को मैं मिटा न सकू
प्यास की गहराई में
भीड़ में तन्हाई में
दर्द में रुस्वाई में
मुझे तुम याद आते हो
मुझे तुम याद आते हो
गीत में शेहनाई में
ख्वाब में पुरवाई में
धुप में परछाई में
मुझे तुम याद आते हो
मुझे तुम याद आते हो
कभी ख्वाब में सोचा न था
जीना पड़ेगा तुझे छोड़ के
कभी ख्वाब में सोचा न था
जीना पड़ेगा तुझे छोड़ के
सनम जो तेरा इशारा मिले
चली आऊं साड़ी कसम तोड़ के
ज़ुल्फ़ की नानै में
भीड़ में तन्हाई में
दर्द में रुस्वाई में
मुझे तुम याद आते हो
मुझे तुम याद आते हो
भीड़ में तन्हाई में
प्यास की गहराई में
दर्द में रुस्वाई में
मुझे तुम याद आते हो
मुझे तुम याद आते हो
गीत में शेहनाई में
ख्वाब में पुरवाई में
धुप में परछाई में
मुझे तुम याद आते हो
मुझे तुम याद आते हो
मुझे तुम याद आते हो
मुझे तुम याद आते हो.
{/tabs}