{tab title=”English”}
प्यार कहे
प्यार कहे बनाय राम ने
कोई आये मेरा दिल थमने
हो कोई आये मेरा दिल थमने
प्यार कहे बनाय राम ने
कोई आये मेरा दिल थामने
हो कोई आये मेरा दिल थामने
लगी सावन की झड़ी बानी बूंदो की लड़ी
लगी सावन की झड़ी बानी बूंदो की लड़ी
मेरी काया जले फिर भी घडी हर घडी
दिल में धुआँ उठ रहा
दिल में धुआँ उठ रहा
जैसे दम घुट रहा
जब से आया शबाब सामने
कोई आये मेरा दिल थमने
हो कोई आये मेरा दिल थमने
प्यार कहे बनाय राम ने
कोई आये मेरा दिल थामने
ये दिन जो न होता तो रात भी न होती
ये सावन न होता बरसात भी न होती
ये झरना न बहते तो धार भी न होती
ये दिल न धडकता तो दिलकसी न होती
ये प्यार जो न होता तो ज़िन्दगी न होती
सब हैं आमने सामने
कोई आये मेरा दिल थमने
हो कोई आये मेरा दिल थमने
प्यार कहे बनाय राम ने
कोई आये मेरा दिल थामने
मुण्डा घोड़ी सावर कूदि डोली में सवार
मुण्डा घोड़ी सावर कूदि डोली में सवार
अपने आप होने लगे मेरे सोलह सिंगार
अपने आप होने लगे मेरे सोलह सिंगार
पल भर मिल तो सही और मुझे बख्श दी
ज़िन्दगी प्यार के नाम ने
कोई आये मेरा दिल थमने
हो कोई आये मेरा दिल थमने
प्यार कहे बनाय राम ने
कोई आये मेरा दिल थामने
हो कोई आये मेरा दिल थामने
प्यार कहे बनाय राम ने
कोई आये मेरा दिल थामने
हो कोई आये मेरा दिल थामने.
{/tabs}