Song Details
{tab title=”English”}
Yeh jo jagah jagah dard ki
Kahaniyan sunata hai
Yeh jo jagah jagah dard ki
Kahaniyan sunata hai
Farebi hai sab jhooth batata hai
Toda jayega tu bhi toda jayega
Meri tarah tu bhi chhoda jayega
Toda jayega tu bhi toda jayega
Meri tarah tu bhi chhoda jayega
Kitno ke dil barbaad karega aag lagayega
Tu sach mein kitna behaya hai
Sach yeh saamne aayega
Haaye bada sataya hai mujhe
Ja tu bhi sataya jayega
Tune bada rulaya hai mujhe
Ja tu bhi rulaya jayega
Tune bada sataya hai mujhe
Ja tu bhi sataya jayega
Jab tak jee rahi hun
Yeh dua karti hun
Jab tak jee rahi hun
Yeh dua karti hun
Tu har roz mare
Main jis tarah marti hun
{tab title=”Hindi” open=”true”}
ये जो जगह जगह दर्द की
कहानियां सुनाता है
ये जो जगह जगह दर्द की
कहानियां सुनाता है
फरेबी है सब झूठ बताता है
तोड़ा जायेगा तू भी थोड़ा जायेगा
मेरी तरह तू भी छोड़ा जायेगा
तोड़ा जायेगा तू भी थोड़ा जायेगा
मेरी तरह तू भी छोड़ा जायेगा
कितनो के दिल बर्बाद करेगा
आग लगाएगा
तू सच में कितना बेहया है
सच ये सामने आएगा
तूने बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
हाय बड़ा रुलाया है मुझे
जा तू भी रुलाया जायेगा
तूने बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
कितनो को सीने से लगाया
मेरी तरह साथ सुलाया
कितनो को सीने से लगाया
मेरी तरह साथ सुलाया
आँखों में तेरी पानी नहीं है
सबको तूने कितना रुलाया
इसे शरम ना आएगी ज़रा भी
बाज ना आएगा
तू सच में कितना बेहया है
सच ये सामने आएगा
हाय बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
जाना बड़ा रुलाया है मुझे
जा तू भी रुलाया जायेगा
तूने बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
कितनो को है मारा
जीते जी हाँ तूने
ख्वाब दिखाए पहले
फिर ख्वाब उन्ही से छीने
तुझको तो पता है
होता हाँ खुदा है
मुंह कैसे दिखलायेगा
हाय बड़ा
हाय बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
तूने बड़ा रुलाया है मुझे
जा तू भी रुलाया जायेगा
तूने बड़ा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
जब तक जी रही हूँ
ये दुआ करती हूँ
जब तक जी रही हूँ
ये दुआ करती हूँ
तू हर रोज मरे
मैं जिस तरह मरती हूँ
{/tabs}