{tab title=”English”}
Ye Dard Ke Lamhein, Sard Hawayein
Zindagi Sehmi Saans Kaise Aaye
Ye Khauf Hai Dil Mein
Ki Dheere Dheere
Teri Khamoshi Jaan Le Na Jaaye
Kis Mod Pe Zindagi Le Aayi Bewajah
So Gaya Yeh Jahan, So Gaya Aashman
So Gaya Ye Jahan, So Gaya Aashman
So Gayi Hai Saari Manjilein
Ho Saari Manzile
So Gaya Hai Rashta
So Gaya Ye Jahan, So Gaya Aashman
So Gaya Ye Jahan, So Gaya Aashman
{tab title=”Hindi” open=”true”}
ये दर्द के लम्हें
सर्द हवाएं
ज़िन्दग़ी सहमी
सांस कैसे आये
ये खौफ़ है दिल में
की धीरे धीरे
तेरी ख़ामोशी
जान ले न जाये
किस मोड़ पे ज़िन्दगी ले आयी बेवज़ह
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
सो गयी हैं सारी मंज़िलें
हो सारी मंज़िलें
सो गया है रस्ता
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
ये दर्द हर लम्हा सोने नहीं देता
दूर होके तुमसे होने नहीं देता
ये दर्द हर लम्हा सोने नहीं देता
दूर होके तुमसे होने नहीं देता
ये दर्द के लम्हें
सर्द हवाएं
ज़िन्दग़ी सहमी
सांस कैसे आये
ये खौफ़ है दिल में
की धीरे धीरे
तेरी ख़ामोशी
जान ले न जाये
किस मोड़ पे ज़िन्दगी ले आयी बेवज़ह
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
सो गयी हैं सारी मंज़िलें
हो सारी मंज़िलें
सो गया है रस्ता
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
{/tabs}