{tab title=”English”}
Kaafira Toh Chal Diya
Kaafira Toh Chal Diya
Iss Safar Ke Sang
Manjile Na Door Koyi
Le Ke Apna Rang
Ki Hui Main
Ke Hui Main
Ke Hui Main
Ke Hui Main Malang, Malang, Malang
Ki Hui Main Malang, Malang, Malang
Ki Hui Main Malang, Malang, Malang
Main Malang Haaye Re
{tab title=”Hindi” open=”true”}
काफ़िर तो चल दिया
काफ़िरा तो चल दिया
इस सफर के संग
मंजिले ना दूर कोई
ले के अपना रंग
के हुई मैं
के हुई मैं
के हुई मैं मलंग मलंग मलंग
की हुई मैं मलंग मलंग मलंग
के हुई मैं मलंग मलंग मलंग
मैं मलंग हाय रे
मैं बैरागन सी जीऊं ये भटकता मन
मैं बैरागन सी जीऊं ये भटकता मन
अब कहाँ ले जायेगा ये आवारापन
के हुई मैं मलंग मलंग मलंग
के हुई मैं मलंग मलंग मलंग
के हुई मैं मलंग मलंग मलंग
मैं मलंग हाय..
कुछ धूंआ कुछ दुआ है
खामोशी का साज़ है
सुखा दरिया प्यासा जरिया
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन
भीगे बस अल्फ़ाज़ है
रेत सी बिखरी हूँ मैं
तेरी ज़मीन का कर्म
चाँद के इन दागों का
तू ही तो है मरहम
के हुई मैं
के हुई मैं मलंग मलंग मलंग
की हुई मैं मलंग मलंग मलंग
की हुई मैं मलंग मलंग मलंग
मैं मलंग हाय रे
{/tabs}