Song Title
Hairaani lyrics in Hindi from the movie Love Shagun (2016), sung by Arijit Singh. Lyrics penned by Siddharth Amit Bhavsar and music composed by Rishi Siddharth. Starring Anuj Sachdeva, Nidhi Subbaiah, Vikram Kochhar. Music label Zee Music Company.
{tab title=”Hindi”}
कुछ रास्ते
मंजिलों को छू के मुड़ जाते हैं
कुछ नाते जुड़ते जुड़ते ही टूट जाते हैं
हैरानी होती है
आँखें जो रोटी है
इस शहर में हमसफ़र है छूटा
दिल ज़िगर भी ख़ुद से क्यूँ है रूठा
मेरे प्यार के महल का हर इक कांच टूटा
सच्चा तेरा ख़ुदा तो क्या प्यार मेरा झूठा
क्यूँ मिटते मिटाते नहीं हैं ये पल
क्यूँ आज में क़ैद है मेरा कल
हैरानी होती है
आँखें दो रोती हैं
हैरानी होती है
आँखें दो रोती हैं
हैरानी ओ..
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}