{tab title=”English”}
फूल देखा फूलों का रंग देखा
लोग देखे लोगों का संग देखा
तुमको देखा तोह यह जाना जाने जाना
फूल देखा फूलों का रंग देखा
लोग देखे लोगों का संग देखा
फूल देखा फूलों का रंग देखा
लोग देखे लोगों का संग देखा
तुमको देखा तोह यह जाना जाने जाना
तुमसा कोई नहीं
तुमसा कोई नहीं
दिल तोह दिल है ज़िन्दगी भी
हार बैठे जानेमन
तुममे ऐसी खूबियां है
तुममे है ऐसा चलन
हो इस जमीं से आसमां
तक बस तुम्हारी बात है
तुमसे ही गुलजार है
यह दुनिया के सारे चमन
चाँद देखा चाँद का नूर देखा
सूरज को भी हमने हुजूर देखा
तुमको देखा तोह
यह जाना जाने जाना
तुमसा कोई नहीं
तुमसा कोई नहीं
वह मुक्कदर का धनि हो
जो तुम्हे पाये सनम
जिसको तुम अपना कहो
जिसपे तुम कर दो करम
हर अँधेरा रोशनी में
ढलके चलके आएगा
तुम बढ़ा दो प्यार से
जिस तरफ अपने कदम
जो हमने देखा वही कहा है
मेरे साथ देखो केहती घटा है
तुमको देखा तोह यह जाना जाने जाना
तुमसा कोई नहीं
तुमसा कोई नहीं
{/tabs}