Song Title : Khoobsurat Hasina Jane Ja
Singers: Kishore Kumar, Lata Mangeshkar
Lyrics: Anand Bakshi
Music: Laxmikant-Pyarelal
Music label: Saregama
{tab title=”Hindi”}
खूबसूरत हसीना
जान ए जान जान-ए-मन
रंग जिस के लबों का
ढूंढता है चमन
तू नहीं तू नहीं वो हसीं
तो सनम कोई और ही है
खूबसूरत दीवाना
जान ए जान जान-ए-मन
सुन के जिस के फ़साने
झूम उठा मेरा मन
तू नहीं तू नहीं वो हसीं
तो सनम कोई और ही है
कल वो मिली थी तो सब
बातों में ढली थी
हो मुझे छेड़ो ना
ऐसे बता दो कौन थी वो
हा हा
हा हा नाज़ो पली थी
वो शबनम थी या कली थी
हो हो हो हो हो हो
जैसी वो थी वैसी
तू नहीं तू नहीं वो हसीं
तो सनम कोई और ही है
खूबसूरत दीवाना
जान-ए-जान जान-ए-मन
सुन के जिस के फ़साने
झूम उठा मेरा मन
तू नहीं तू नहीं वो हसीं
तो सनम कोई और ही है
ख्वाबो में अक्सर वो
आने जाने लगा है
ओ चलो छोड़ो रहने दो
नहीं ये दिल्लगी अच्छी
हो इस दिल्लगी में ये दिल
जल जाने लगा है
हो हो हो हो हो हो
कैसे कह दूँ तू है
तू नहीं तू नहीं वो हसीं
तो सनम कोई और ही है
हा हा
खूबसूरत हसीना
जान-ए-जान जान-ए-मन
रंग जिस के लबों का
ढूंढता है चमन
तू नहीं तू नहीं वो हसीं
तो सनम कोई और ही है
झूमे नज़ारे अगर
वो ज़ुल्फ़े सवारे
ओ मेरा दिल ना जला सुन ले
मेरे बदले उसे चुन ले
हा हा
हां हां समझी नहीं तू
तेरी जानिब है इशारे
हो हो हो हो हो हो
हाँ हाँ तू ही है वो
तू नहीं तू नहीं वो हसीं
तो सनम तेरा प्यार है
खूबसूरत हसीना
जान-ए-जान जान-ए-मन
सुन के जिस के फ़साने
झूम उठा मेरा मन
ओ तू नहीं तू नहीं वो हसीं
तो सनम तेरा प्यार है
तेरा प्यार है
तेरा प्यार है
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}
