Song Title : Dil Ka Haal
Album: Dil Ka Haal
Singer: Jubin Nautiyal
Lyrics: Pratyush Prakash
Music: Shayadshah Shahebdin
Music Label:Times Music
{tab title=”Hindi”}
तुझसे मैं दिल का हाल कहूं
या छुप रहूँ मैं
तुझसे मैं दिल का हाल कहूं
या छुप रहूँ
सुनले यूं तो बातें सारी
सुनता ना प्यार मेरा
क्यूँ मैं कहूं फिर भला
तुझसे मैं दिल का हाल कहूं
या छुप रहूँ
[जब तू मेरा कुछ भी नहीं है
फिर क्यूँ तू अपना लगे है] x 2
आँखें मेरी देखती है जिसे भी
चेहरा तुझी सा लगे है
लगने लगे हैं सभी चेहरे अपने
बस तू बेगाना लगे है
तुझसे मैं दिल का हाल कहूं
या छुप रहूँ
[दिल ये पागल समझे नहीं रे
कुछ भी है ये मांग ले] x 2
चाहे कभी तो तू सोचे मुझे भी
कभी तो मेरा नाम ले
पा ना सके ये जिसे ज़िन्दगी में
उसे ज़िन्दगी मान ले
तुझसे मैं दिल का हाल कहूं
या छुप रहूँ मैं
सुनले यूं तो बातें सारी
सुनता ना प्यार मेरा
क्यूँ मैं कहूं फिर भला
तुझसे मैं दिल का हाल कहूं
या छुप रहूँ
जुबिन नौटियाल के और गाने देखें
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}
