{tab title=”Hindi”}
अब के गए घर से जो तेरे
फिर ना लौट आऊंगा
तू भी मुझे भूल जाना
मैं भी भूल जाऊंगा
हम्म..
अब के गए घर से जो तेरे
फिर ना लौट आऊंगा
तू भी मुझे भूल जाना
मैं भी भूल जाऊंगा
चलते चलते करता सलाम आखिरी
रब से अब तो मांगू बस दुआ यही
हम फिर ना मिले कभी
हम फिर ना मिले कभी
हम फिर ना मिले कभी
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन
फिर ना मिले कभी..
ओ..
फिर ना मिलें..
एहसास ना हुआ के जुदा होने लगे
देखो हस्ते हस्ते हम रोने लगे
क्यों बेवजह मैंने इस इश्क़ को छुआ
पागलपन था मेरा वो जो कुछ भी हुआ
तेरी गली में मुझको जाना नही
तू याद मुझको अब आना रही
हम फिर ना मिले कभी
हम फिर ना मिले कभी
हम फिर ना मिले कभी
हम फिर ना मिले कभी
ओ..
फिर ना मिलें..
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}
