{tab title=”English”}
मितवा रे, मेरे सजना रे
हमम मितवा रे, मेरे सजना रे
ओ ओ छोटा स्रा घर होगा, सुन्दर शहर होगा
मिलके बनावे आशियाँ
मितवा रे वाढ़ा रहा, होंगे ना हम तुमसे जुदा
हो ओ ओ ओ मितवा रे, मेरे सजना रे
हो ओ ओ ओ मितवा रे, मेरे सजना रे
हो ओ ओ ओ छोटा सा घर होगा, सुन्दर शहर होगा
मिलके बनाए आशियाँ
मितवा रे वाढ़ा रहा, होंगे ना हम तुमसे जुदा
हमने तुमसे जो भी कहा है
दिल ने दिल से वाढ़ा किया है
हमने तुमसे जो भी कहा है
दिल ने दिल से वाढ़ा किया है
कितना प्यारा वे सिलसिला है
एक पत्र में सिमट आये जैसे ये दोनों जहान
मितवा रे वाढ़ा रहा, होंगे ना हम तुमसे जुदा
जब से हमने दिल की सु है
दिल पर छाई वो बेखुदी है
जब से हमने दिल की सती है
दिल पर छाई वो बेखुदी है
दिल को दिल से ही वास्ता है
एक पत्र में सिमट आये जैसे ये दोनों जहान
मितवा रे वाढ़ा रहा, होंगे ना हम तुमसे जुदा
{/tabs}