{tab title=”English”}
प्यार के कितने अफसाने
दुनिया ने सुने सुनाये
प्यार के कितने अफसाने
दुनिया ने सुने सुनाये
ऐसा प्यार किसी ने
देखा हो तो मुझे बताये
के अंख मेरे यार की दुखे
अंख मेरे यार की दुखे
मेरी आँखों में आ गयी लाली
अंख मेरे यार की दुखे
मेरी आँखों में आ गयी लाली
सारा जग प्यार करे हो
सारा जग प्यार करे
मेरे प्यार की बात निराली
अंख मेरे यार की दुखे
मेरी आँखों में आ गयी लाली
यार कहे तो मैं दीख जाऊ
यार की करू ग़ुलामी
यार कहे तो मैं दीख जाऊ
यार की करू ग़ुलामी
यार की खातिर हस्ते हस्ते
शेहलु हर बदनामी
यर के नाम पे जो मिट जाये
वोही करलु अली के
के अंख मेरे यार की दुखे
मेरी आँखों में आ गयी लाली
सारा जग प्यार करे
मेरे प्यार की बात निराली
अंख मेरे यार की दुखे
मेरी आँखों में आ गयी लाली
सारा जग प्यार करे
मेरे प्यार की बात निराली
अंख मेरे यार की दुखे
मेरी आँखों में आ गयी लाली
यार के साथ है सभी बहरे
यार के साथ उजाले
यार के साथ है सभी बहरे
यार के साथ उजाले
जीना मुश्किल कर देती है
रोग जुदाई वाली जितजी मैं कभी न जितु
कोई रात ख़ाली
अंख मेरे यार की दुखे
मेरी आँखों में आ गयी लाली
सारा जग प्यार करे
मेरे प्यार की बात निराली
अंख मेरे यार की दुखे
मेरी आँखों में आ गयी लाली
अंख मेरे यार की दुखे
मेरी आँखों में आ गयी लाली.
{/tabs}