{tab title=”English”}
अल्लम गलम सजाना मैं कुछ कर जाउंगी
अल्लम गलम सजाना मैं कुछ कर जाउंगी
बाजरे के खेत में तुझको ले जाऊंगी
अल्लम गलम सजाना मैं कुछ कर जाउंगी
मैं नाचूंगी और तुझसे ठुमका लगवाउंगी
अल्लम गलम सजाना मैं कुछ कर जाउंगी
बाजरे के खेत में तुझको ले जाऊंगी
बाजरे के खेत में ठंडी ठंडी हवा हैं
मेरे दिल की बीमारी की एक तुहि दवा हैं
बाजरे के खेत में ठंडी ठंडी हवा हैं
मेरे दिल की बीमारी की एक तुहि दवा हैं
अपना सारा हाल मैं
आपन सारा हाल मैं तुझे बतलाऊँगी
बाजरे के खेत में तुझको ले जाऊंगी
अल्लम गलम सजाना मैं कुछ कर जाउंगी
बाजरे के खेत में तुझको ले जाऊंगी
उई माँ ुइ माँ हद से गुजर गयी मैं
चौधरी के दिल में उतर गयी मैं
उई माँ हद से गुजर गयी मैं
चौधरी के दिल में उतर गयी मैं
ाहा तेरे हाथ से मैं अपना
तेरे हाथ मैं अपना झूमका तुडवाउंगी
बाजरे के खेत में तुझको ले जाऊंगी
अल्लम गलम सजाना मैं कुछ कर जाउंगी
बाजरे के खेत में तुझको ले जाऊंगी
हर कोई आशिक हैं मेरे रस्मी बाल का
हर कोई आशिक हैं मेरे रस्मी बाल का
पत्ता पत्ता हैं हरयाला है कच्ची दाल का
हर कोई आशिक हैं मेरे रस्मी बल का
तेरे बंगले पर पानी
तेरे बंगले पर अपनी बिन्दिया चमकाऊँगी
बाजरे के खेत में तुझको ले जाऊंगी
अल्लम गलम सजाना मैं कुछ कर जाउंगी
बाजरे के खेत में तुझको ले जाऊंगी
अल्लम गलम सजाना मैं कुछ कर जाउंगी
मैं नाचूंगी और तुझसे ठुमका लगवाउंगी
बाजरे के खेत में तुझको ले जाऊंगी.
{/tabs}