{tab title=”English”}
बलमा बालमा तुम बालमा हो
मेरे खली नाम के
तुम्हे क्या मर जाऊ तोह मर
जाओ मैं तुम किस काम के
तुम्हे क्या मर जाऊ तोह मर
जाओ मैं तुम किस काम के
बलमा बालमा तुम बालमा हो
मेरे खली नाम के
तुम्हे क्या मर जाऊ तोह मर
जाओ मैं तुम किस काम के
तुम्हे क्या मर जाऊ तोह मर
जाओ मैं तुम किस काम के
अंगड़ाइयों ने मौसम निगोड़ा
अंगड़ाइयों ने मौसम निगोड़ा
ऐसे में कर लेते प्यार थोड़ा
तुमने मेरे दिल को ऐसे तोडा
किसीने यूँ किसीने जैसे टुकड़े
कर डाले शीशे के जाम के
बलमा बालमा तुम बालमा हो
मेरे खली नाम के
तुम्हे क्या मर जाऊ तोह मर
जाओ मैं तुम किस काम के
तुम्हे क्या मर जाऊ तोह मर
जाओ मैं तुम किस काम के
शबनम गिरे पत्थर पे असर क्या
शबनम गिरे पत्थर पे अगर क्या
यह रंग रूप हासिल मगर क्या
तुम बेखर हो तुमको खबर क्या
सबाब क्या यूँ सबाब क्या हैं
जो रस्ते में बैठु हूँ
मैं दिल थाम के
हो बालमा बलमा तुम बालमा हो
मेरे खली नाम के
तुम्हे क्या मर जाऊ तोह मर
जाओ मैं तुम किस काम के
तुम्हे क्या मर जाऊ तोह मर
जाओ मैं तुम किस काम के
तुमसे मोहब्बत मैं न करुँगी
तुमसे मोहब्बत मैं न करुँगी
कोई शरारत मैं न करुँगी
फिर यह शिकायत मैं न करुँगी
गले लग कर गीले सब दूर कर
दो सुभहो शाम के
बलमा बालमा तुम बालमा हो
मेरे खली नाम के
तुम्हे क्या मर जाऊ तोह मर
जाओ मैं तुम किस काम के
तुम्हे क्या मर जाऊ तोह मर
जाओ मैं तुम किस काम के
बलमा बालमा तुम बालमा हो
मेरे खली नाम के
तुम्हे क्या मर जाऊ तोह मर
जाओ मैं तुम किस काम के
तुम्हे क्या मर जाऊ तोह मर
जाओ मैं तुम किस काम के.
{/tabs}