{tab title=”English”}
चल नोजवा आगे चल
चल नोजवा आगे चल
चल नोजवा आगे चल
चल नोजवा आगे चल
रहो में तू कही न रुकना
साथी मेरे कभी न झुकना
काँटों पे है तुझे तो चलना
शोलो में है तुझे तो जलना
चल नोजवा आगे चल
चल नोजवा आगे चल
धरती गगन को तू झुका दे
सारे जहा को तू दिखा दे
दिल की अगन को तू भुजा दे
जा दुश्मनो को तू मिटा दे
चल नोजवा आगे चल
चल नोजवा आगे चल
तुझमे लगी हैं वह निगाहे
सुन ले वफ़ा की वह सदाए
जा के उसे गले लगा ले
आँखों में तू उसे छुपा ले.
{/tabs}