{tab title=”English”}
सुनो जी कहॉ जी
हो कोई आता हैं कोई जाता हैं
आने जाने वालो से जी घबराता हैक
चलो चलो चले दूर कहीं
चलो चलो चले दूर कहीं
प्यार के लिए ये जगह ठीक नहीं
चलो चलो चले दूर कहीं
प्यार के लिए ये जगह ठीक नहीं
चलो चलो चले दूर कहीं
प्यार के लिए ये जगह ठीक नहीं
चलो चलो चले दूर कहीं
प्यार के लिए ये जगह ठीक नहीं
ओ दिल न लगे इस शहर में मेरा
ओ दिल न लगे इस शहर में मेरा
किसी पर्वत पे डाल दे डेरा
किसी जंगल में डाल दे बसेरा
दुब के नहीं तो मर जाये कहीं
प्यार के लिए ये जगह ठीक नहीं
चलो चलो चले दूर कहीं
प्यार के लिए ये जगह ठीक नहीं
रह गयी पीछे दुनिया के मेले
यहाँ नहीं कोई हम हैं अकेले
रह गयी पीछे दुनिया के मेले
यहाँ नहीं कोई हम हैं अकेले
दिल क्या हैं चीज़ मेरी जान
ऑय बाबू माचिस हैं
कब कोई आ जाये क्या हैं यकी
प्यार के लिए ये जगह ठीक नहीं
चलो चलो चले दूर कहीं
प्यार के लिए ये जगह ठीक नहीं
मुश्किल से मिली हैं ये तन्हाईया
मुश्किल से मिली हैं ये तन्हाईया
लेने दो प्यार को अब अंगड़ाइयाँ
कोई आ रहा हैं कोई आ रहा हैं
हो न जाये रुस्वाइयाँ
हे मिस्टेर टाइम क्या हुआ
इस कम्बख्त को आना था यहीं
प्यार के लिए ये जगह ठीक नहीं
चलो चलो चले दूर कहीं
प्यार के लिए ये जगह ठीक नहीं
चलो चलो चले दूर कहीं
प्यार के लिए ये जगह ठीक नहीं
चलो चलो चले दूर कहीं
प्यार के लिए ये जगह ठीक नहीं.
{/tabs}