{tab title=”English”}
Chaand Phir Nikla, Magar Tum Na Aaye
Jala Phir Mera Dil, Karu Kya Mai Haay
Chaand Phir Nikla, Magar Tum Na Aaye
Jala Phir Mera Dil, Karu Kya Mai Haay
Chaand Phir Nikla
{tab title=”Hindi” open=”true”}
चाँद फिर निकला
मगर तुम न आये
जला फिर मेरा दिल
करूँ क्या मै हाय
चाँद फिर निकला
मगर तुम न आये
जला फिर मेरा दिल
करूँ क्या मै हाय
चाँद फिर निकला
ये रात कहती है
वो दिन गए तेरे
ये जानता है दिल
के तुम नहीं मेरे
ये रात कहती है
वो दिन गए तेरे
ये जानता है दिल
के तुम नहीं मेरे
कड़ी मै हूँ फिर
भी निगाहें बिछाये
मै क्या करूँ है
के तुम याद आये
चाँद फिर निकला
मगर तुम न आये
जला फिर मेरा दिल
करूँ क्या मै हाय
चाँद फिर निकला
सुलगते साइन से धुआं
सा उठता है
लो अब चले आओ के
दम घुटता है
सुलगते साइन से धुआं
सा उठता है
लो अब चले आओ के
दम घुटता है
जलाए गए तन को
बहारों के साये
मै क्या करूँ है
के तुम याद आये
चाँद फिर निकला
मगर तुम न आये
जला फिर मेरा दिल
करूँ क्या मै हाय
चाँद फिर निकला
{/tabs}