{tab title=”English”}
Chanda Mama Se Pyara Mera Mama
Meri Aanhko Ka Tara Mera Mama
Ek Din Dulha Raja Ke Sang
Char Kahar Bulau
Apne Hatho Se Hi
Mai Doli Me Tujhe Bithau
Us Din Mujhko Chhod Ke Tu
Aisi Dunia Me Jaye
Har Ek Ladki Jaha Se Wapas
Laut Ke Fir Na Aaye
Rota Rahega Bechara Tera Mama
Rota Rahega Bechara Tera Mama
{tab title=”Hindi” open=”true”}
कुछ भी कहेगा तोह
अभी नहीं जयुंगी
कही नहीं जयुंगी
कभी नहीं जयुंगी हो
चंदा मामा से
प्यारा मेरा मां
मेरी आँखों का
तेरा मेरा मां
ओ चंदा मामा से
ओ चंदा मामा से
प्यारा मेरा मां
मेरी आँखों का
तेरा मेरा मां
ओ चंदा मामा से
आओ आज बनेंगे मिल
के हम दोनों हमजोली
आओ आज बनेंगे मिल
के हम दोनों हमजोली
तुम ढूँढो मई
छुप छुप जाऊँ
छुप छुप जाऊँ
खेले आँख मिचौली
ो कहना मानेगा कहना
मानेगा कहना मानेगा
मेरा मां मेरी आँखों
का तेरा मेरा मां
ओ चंदा मामा से
चंदा मामा से
प्यारा मेरा मां
मेरी आँखों का
तेरा मेरा मां
ना तोह मन की मिली है
ममता ना बापू का साया
ना तोह मन की मिली है
ममता ना बापू का साया
तेरी गोद में आ बैठी हु
देख के ठंडी छाया
मेरा जीवन सहारा मेरा जीवन
सहारा मेरा जीवन सहारा
मेरा मां
मेरी आँखों का
तेरा मेरा मां
ओ चंदा मामा से
चंदा मामा से
प्यारा मेरा मां
मेरी आँखों का
तेरा मेरा मां
एक दिन दुल्हे राजा के
संग क़हर बुलाऊ
एक दिन दुल्हे राजा के
संग क़हर बुलाऊ
अपने हाथों से ही
डोली में तुझे बिठाऊ
उस दिन मुझको छोड़
के तू ऐसी दुनिया में जाये
हर एक लडकी जहाँ से
वापस लौट के फिर ना आये
रोता रहेगा बिचारा तेरा मामा
रोता रहेगा बिचारा तेरा मामा
ओ चंदा मामा से
चंदा मामा से
प्यारा मेरा मां
मेरी आँखों का
तेरा मेरा मां
ओ चंदा मामा से
{/tabs}