{tab title=”English”}
दीवाना मैं न था
दीवाना बन गया
कब कैसे और क्या
अफसाना बन गया
न तुझे है खबर
न मुझे है मगर
जाने कब कैसे दिल मिल गया
दीवानी मैं हो गयी
दीवाना मैं हो गया
दीवानी मैं हो गयी
दीवाना मैं हो गया
दीवाना तू न था
दीवाना बन गया
कब कैसे और क्या
अफसाना बन गया
जादू निगाहों का तेरी
मुझपे असर कर गया है
जादू निगाहों का तेरी
मुझपे असर कर गया है
दिल दीवाना तुम्हारा
वडा कोई कर गया है
मैंने माना मेरी
जान मैंने माना
दिल जो बोला वही कर दिया
दीवानी मैं हो गयी
दीवाना मैं हो गया
दीवानी मैं हो गयी
दीवाना मैं हो गया
दीवाना मैं न था
दीवाना बन गया
धड़कने सुन रही है
धड़कनों की जुबां को
धड़कने सुन रही है
धड़कनों की जुबां को
ऐसा हसीं हो नज़ारा तो
कैसे न अरमान जवां हो
तेरे बिन एक पल नहीं जीना
मैंने यह फैसला कर लिया
दीवानी मैं हो गयी
दीवाना मैं हो गया
दीवानी मैं हो गयी
दीवाना मैं हो गया
दीवाना मैं न था
दीवाना बन गया
कब कैसे और क्या
अफसाना बन गया
न तुझे है खबर
न मुझे है मगर
जाने कब कैसे दिल मिल गया
दीवानी मैं हो गयी
दीवाना मैं हो गया
दीवाना मैं हो गया.
{/tabs}