{tab title=”English”}
Do, Pal Ruka, Khwaabo Ka Karwa
Aur Phir Chal Diye, Tum Kaha, Ham Kaha
Do Pal Ki Thi, Ye Dilo Ki Dasta
Aur Phir Chal Diye, Tum Kaha, Ham Kaha
Aur Phir Chal Diye, Tum Kaha, Ham Kaha
Tum The Ke Thi Koi Ujli Kiran
Tum The Ya Koi Kali Muskayi Thi
Tum The Ya Tha Sapno Ka Tha Sawan
Tum The Ke Khushiyo Ki Ghata Chhayi Thi
Tum The Ke Tha Koi Phool Khila
Tum The Ya Mila Tha Mujhe Naya Jahaan
Do Pal Ruka Khwabo Ka Karwa
Aur Phir Chal Diye, Tum Kaha Ham Kaha
Do Pal Ki Thi, Ye Dilo Ki Dasta
Aur Phir Chal Diye, Tum Kaha, Ham Kaha
Aur Phir Chal Diye, Tum Kaha, Ham Kaha
{tab title=”Hindi” open=”true”}
दो पल रुका खवाबों का कारवां
और फिर चल दिए तुम कहाँ हम कहाँ
दो पल की थी ये दिलों की दास्ताँ
और फिर चल दिए तुम कहाँ हम कहाँ
और फिर चल दिए तुम कहाँ हम कहाँ..
तुम थे की थी कोई उजली किरण
तुम थे या कोई कलि मुस्काई थी
तुम थे या था सपनों का था सावन
तुम थे की खुशियों की घटा छायी थी
तुम थे के था कोई फूल खिला
तुम थे या मिला था मुझे नया जहां
दो पल रुका खवाबों का कारवाँ
और फिर चल दिए तुम कहाँ हम कहाँ
दो पल की थी ये दिलों की दास्ताँ
और फिर चल दिए तुम कहाँ हम कहाँ
और फिर चल दिए तुम कहाँ हम कहाँ..
आ आ.. आ…
तुम थे या ख़ुशबू हवाओं में थी
तुम थे या रंग सारी दिशाओं में थे
तुम थे या रौशनी राहों में थी
तुम थे या गीत गूंजे फिजाओं में थे
तुम थे मिले या मिली थी मंजिलें
तुम थे के था जादू भरा कोई समां
दो पल रुका खवाबों का कारवां
और फिर चल दिए तुम कहाँ हम कहाँ
दो पल की थी ये दिलों की दास्ताँ
और फिर चल दिए तुम कहाँ हम कहाँ
और फिर चल दिए तुम कहाँ हम कहाँ
और फिर चल दिए तुम कहाँ हम कहाँ
{/tabs}