{tab title=”English”}
है मुबारक आज का दिन, रात आयी है सुहानी
शादमानी हो, हो, शादमानी
आज तो नशा ऐसा चढ़ा पूछो न यारो
मैं हूँ आसमाँ पे मुझे नीचे उतारो
मुझ पे सदा हँसती रहो, यूँ ही बहारों
मिल के मेरे साथ नाचो, आपकी है महरबानी
शादमानी हो, हो, शादमानी …
देखो मेरी आँखों में हैं डोरे गुलाबी
मैं तो नहीं पीता हुआ फिर भी शराबी
ये है तेरे प्यार का नशा चन्दा ???
भैय्या राजा घर में ले के आ गया परियों की रानी
शादमानी हो, हो, शादमनी …
आँगन में यूँ बरसे सदा खुशियों की झड़ी
बंधे तेरे सेहरे में ये आशा की लड़ी
???
है नया अंदाज़ चाहे, रीत है वो ही पुरानी
शादमानी हो, हो, शादमानी …
{/tabs}